बिग बी ने मांगी अपनी फैन से माफ़ी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के दुनिया भर में लाखो करोडो फैन है. फैन उन्हें बहुत प्यार करते है. और अपने इस चहेते स्टार को सर आखो पर बैठाते है. और ऐसे में अमिताभ भी अपने फेन्स को निराश नहीं करते. और अपने फेन्स के लिए हमेशा कुछ न कुछ करते रहते है. जिससे उनके फेन्स उनसे खुश हो जाये. ऐसा ही कुछ हाल ही में हुआ जब अमिताभ बच्चन ने अपने एक फैन से माफ़ी मांगी.

दरअसल अमिताभ कि एक फैन उनसे मिलने के लिए दक्षिण अफ्रीका से मुंबई आई थी. लेकिन अमिताभ किसी कारणवश अपनी उस फैन से मिल नहीं पाये.अमिताभ ने कहा कि मुझे बड़ा दुःख है कि मै इतनी दूर से आई अपनी प्रसंशक से नहीं मिल पाया.मैं माफ़ी मांगता हूँ पर मैं तुमसे जल्द ही मिलने की कोशिश करूँगा.

अमिताभ ने कहा कि मैं भीड़ होने के कारण अपनी उस प्रसंशक से नहीं मिल पाया,इस बात का बड़ा दुःख है. पर मै उससे भविष्य में जरूर मिलूंगा. आपको बता दे कि अमिताभ से मिलने आई यह प्रसंशक व्हीलचेयर पर आई थी.

Related News