मेरा दिमाग है खाली, लेकिन काटजू है मेरे सीनियर : अमिताभ

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बारे में सभी जानते है कि एक सुपरस्टार होने के साथ साथ वे एक सुलझे हुए और शालीन इंसान है. हाल ही में अमिताभ ने एक बार फिर अपनी शालीनता का परिचय दिया. जब अमिताभ ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश काटजू के बयान का जवाब बड़ी ही सजता से दिया.

अमिताभ ने कहा कि काटजू सही कह रहे है. मेरा दिमाग बिलकुल खाली है. अमिताभ ने आगे काटजू की थोड़ी चुटकी लेते हुए कहा कि हां मेरा दिमाग खाली है. मैं और काटजू एक स्कूल में पड़े हुए है और काटजू मैरे सीनियर थे.

मेरी और उनकी कोई दुश्मनी नहीं नहीं. अमिताभ ने अपने ऐसे गोल मोल बयान से जहां काटजू पर निशाना भी साध दिया. वही अपने ऊपर दिए गए बयान का बदला भी ले लिया.आपको बता दे कि 17 सितम्बर को काटजू ने सोशल मीडया पर अमिताभ के खिलाफ बयान देते हुए कहा था कि अमिताभ का दिमाग खाली है.

Video: किम थी भली चंगी, फिर क्यों हो गई नंगी

दो साल पहले हॉट सनी ने फिल्म में किया था कुछ ऐसा

Related News