महानायक के पास नहीं बचा समय

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस समय अपनी फिल्मो की शूटिंग में व्यस्त है. 73 साल के हो चुके अमिताभ बच्चन अपनी उम्र के बाद भी फिल्मो की शूटिंग को लेकर व्यस्त है. ऐसे में बिग बी के पास में नए नए प्रोजेक्ट्स लेने का समय नहीं है. और ऐसे में वे उन निर्माता-निर्देशको से कह रहे है कि मैं सभी लोगो का आभारी हूँ जिन्होंने मुझे फिल्मो में काम देने की पेशकश की. लेकिन मैं अभी अपने पुराने कामो में वस्त हूँ.

और अभी उन्ही कामो को पूरा करना चाहते हूँ. आपको बता दे की amitabh bachchan की पिछली सारी फिल्मे हिट रही है. जिनमे पिंक, पीकू और वजीर शामिल है. वही पिंक ने तो अमिताभ की छवि को और भी ज्यादा बेहतर कर दिया है. ऐसे में हर निर्माता-निर्देशक महानायक अमिताभ के साथ में काम करना चाहता है.

आपको बता दे कि फ़िलहाल अमिताभ राम गोपाल वर्मा की फिल्म सरकार 3 की शूटिंग कर रहे है. आपको बता दे कि सरकार सीरीज की पिछली दो फिल्मे बड़ी हिट रही थी. ऐसे में सरकार 3 अमिताभ के करियर की एक और बड़ी हिट फिल्म बन सकती है.

पा’ स्टार ने कहा : ऑफर से खुशी होती है, पर सभी को कबूल करने के लिए...

फिल्म कभी खुशी कभी गम को हुए 15 साल

Related News