जानिए अमिताभ जी के विचार 40 साल पूरे कर चुकी फिल्म शोले के बारे मे

40 सालों बाद भी बरकरार है फिल्म शोले का जादू 

सुपरहिट फिल्म शोले के चालीस साल पूरे होने के बाद भी ये फिल्म लोगो के बीच जिंदा है,कोई इसके डायलाग बोलते बोलते बूढ़ा हुआ तो कईबचपन से अबतक दोहराते है।ये फिल्म एक मिसाल है की कैसे किसी फिल्म को लोगोके बीच जिंदा रखना है शोले मे जबर्दस्त एक्टिंग,कॉमेडी,थ्रिल और एमोशन एंटरटेनमेंट से भरपूर रही और अभी भीलोग इसे देख कर बोर नहीं होते। 

शोले का जय यानि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कहते हैं कि जय को कभी नहीं भूल सकता। यह एक ऐतिहासिक महागाथा थी,जो आज भी मील का पत्‍थर है। इसके डायलॉग आज भी युवाओं की जुबां पर हैं।

उस दौरान मैं दिन में शोले की शूटिंग करता था, और रात में दीवार की। मैं रात भर मुंबई में शूटिंग करने के बाद सुबह-सुबह शोले के लिए बंगलुरू की फ्लाइट पकड़ता था। आज भी उन दिनों को याद करता हूं,तो एक अलगसीखुशी मिलती है। आइये पढ़ते है शोले के कुछ लोकप्रिय डायलाग –

जेलर साहब  जेलर का ये डायलाग – हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं !!! आधे इधर जाओ और आधे उधर जाओ बाकी मेरे पीछे आओ ???   हमारी जेल मे सुरंग ???

जय  -अब क्या करूँ मौसी मेरा दिल ही कुछ ऐसा है,,, -मुझे तो सब पुलिस वालों कि सकल एक जैसी लगती है ! -अगर किसी ने हिलने की कोशिश की तो भून के रख दूंगा ।  -हम काम सिर्फ पैसों के लिए करते है 

वीरू  -मौसी गोइंग जेल एंड चक्की पीसिंग एंड पीसिंग  -कूद जाऊंगा फंड जाऊंगा मर जाऊंगा सुसाइट!!!!!!!!! -बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना 

ठाकुर  -ये हाथ नहीं फांसी का फंदा है।  -लोहा गरम है मार दो हथौड़ा ! -ठाकुर न झुक सकता है और न टूट सकता है ठाकुर मर सकता है। 

गब्बर स्पेशल  -पचास पचास कोस दूर जब बच्चा रोता है तो मा कहती है की बेटा सोजा नहीं तो गब्बर आ जाएगा !  -गोली छह और आदमी तीन,बहुत नाइंसाफी है रे !!!!! -नुक्कड़ों मे लोग पूछते है –  कितने आदमी थे? -सोशल साइट पर लोग कहते मिल जाएंगे-  अब तेरा क्या होगा कालिया ? -और बूढ़ों और बच्चों दोनों का एक पसंदीदा – जो डर गया वो मर गया ! -गब्बर का ताप - गब्बर के ताप से तुम्हें एक ही आदमी बचा सकता है सिर्फ एक  ही आदमी वो है खुद गब्बर। होली कब है,कब है होली  -अरे ओ सांभा उठा बंदूक और लगा निशाना इस कुत्ते पर ।  -सूअर के बच्चों !!!!!!!!!!!!

Related News