जय और वीरू 40 साल बाद दिखे एक साथ

फिल्म 'शोले' के जय और वीरू को भला कौन भूल सकता है. वो तो आज भी जहन में ऐसे ही बैठे हुए जैसे 40 साल पहले दोनों एक साथ बाइक पर बैठे हुए थे. उन्ही पुरानी यादो को ताजा करते हुए फिल्म शोले के दोनों स्टार्स एक साथ नजर आये. यह मौका था टीवी शो 'आज की रात है ज़िंदगी' के सेट का जहा पर दोनों स्टार्स पुरानी यादो को ताजा करते हुए नजर आये. अमिताभ बच्चन खुद इस शो को होस्ट कर रहे है.

बॉलीवुड के मशहूर स्टार धर्मेन्द्र अपने बेटे सन्नी देओल के साथ आगामी फिल्म 'घायल वंस अगेन' के प्रमोशन के लिए सेट पर पहुंचे थे. जहाँ धर्मेन्द्र और अमिताभ बच्चन ने अपनी पुरानी यादो को ताजा करते हुए 'शोले' के बाइक सीन को दोहराया.

सन्नी देओल अभिनीत 'घायल वंस अगेन' जल्द ही रिलीज होने वाली है. अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र की इस मुलाकात ने पुरे माहौल को ख़ुशी से सराबोर कर दिया. साथ ही उन्होंने फिल्म शोले का बाइक सीन भी दोहराया. जिसके साथ पुरानी यादे एक बार फिर ताजा हो गयी.

Related News