अमित शाह ने बुलाई कोर ग्रुप की बैठक

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तराखंड के हालात को लेकर कोर ग्रुप की बैठक आमंत्रित की है। यह बैठक 18 मई को होगी। उत्तराखंड में राजनीतिक उठापटक से भारतीय जनता पार्टी को नुकसान होने का अनुमान लगाया जाना है। इस बैठक में इस बात पर भी चर्चा की जाएगी कि क्या कांग्रेस के बागी 9 विधायकों को भाजपा में शामिल किया जाए।

उत्तराखंड विधानसभा में मंगलवार को 10 मई को शक्ति परीक्षण में हरीश रावत ने बहुमत हासिल कर लिया था। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर मंगलवार को उत्तराखंड विधानसभा में शक्ति परीक्षण करवाया गया।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड की हरीशरावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के 33 विधायक थे जबकि भाजपा को 31 विधायकों का समर्थन था जबकि कांग्रेस के 9 विधायकों ने सत्ता से विरोध जता दिया था। हालांकि बहुमत परीक्षण में 9 बागी विधायक भाग नहीं ले पाए तो दूसरी ओर विधानसभा के कुल 61 विधायकों ने वोटिंग की थी।

Related News