'हम मोदी को मारेंगे...' कोरोना से ठीक होकर लौटे एक परिवार के बच्चे के शब्द, Video

इंदौर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर का है और कोरोना से जंग जीतकर लौटे रहे लोगों का है. इस वीडियो में एक बच्चा चिल्लाता सुनाई दे रहा है कि हम मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) को मारेंगे.

अमित मालवीय ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि, 'हम मोदी को मारेंगे- ये बोल 6 साल के उस बच्चे के हैं, जो अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ 13 मई को कोरोना से जंग जीतकर इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के अस्पताल से घर वापस जा रहा था. सवाल यह है कि इस छोटे से मासूम बच्चे के जहन में आखिर ये जहर भरा किसने?'

हालांकि, NewsTrack इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'ये सब बोलने वाले आगे चलकर इस्लामिक जिहादी बनेंगे और देश को बचाना है हमे इनसे! जनसंख्या नियन्त्रण कानून बनाना होगा.' एक अन्य यूज़र ने लिखा कि 'वहा आपकी सरकार है, यह बताए उन लोगो के खिलाफ कोई कार्रवाई की क्या..?? जो यह जहर भर रहा है..?'

 

किसानों को ताकत देने के​ लिए सीएम येदियुरप्पा ने कानून में किया संशोधन

लावारिस पड़ी है $ 442 मिलियन की राशि, अपने सही मालिक का है इंतजार

आर्थिक पैकेज के बाद भी शेयर बाजार में सुधार नहीं, 200 अंक टूटा सेंसेक्स

 

Related News