कलेक्टर को भारी पड़ा मोदी से मिलना, राज्य सरकार ने दी चेतावनी

बस्तर : जगदलपुर के कलेक्टर अमित कटारिया और दंतेवाड़ा के कलेक्टर केसी देवसेनापति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना भारी पड़ गया और इसके लिए राज्य सरकार ने दोनों को चेतावनी दी है. दरअसल छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 9 मई को जगदलपुर पर गए थे.

इस दौरान जगदलपुर के कलेक्टर अमित कटारिया ने चश्मा लगाकर प्रधानमंत्री जी का स्वागत किया. इसके अलावा केसी देवसेनापति ने भी नियम के विरुद्ध कपडे पहने हुए थे. ऐसे में इस मामले में छत्तीसगढ़ सरकार ने दोनों कलेक्टर को आगे से ऐसा न करने की चेतावनी दी है. राज्य सरकार ने दोनों कलेक्टरों को चेताया है कि भविष्य में इस प्रकार का कोई कृत्य न करें, जो अखिल भारतीय सेवा अधिकारी की गरिमा के अनुरूप न हो. छत्तीसगढ़ सरकार ने इस हरकत को नियम के विरुद्ध माना.

सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों के अनुसार भारतीय सेवा के अधिकारियों के लिए ऑल इंडिया सर्विस (कंडक्ट) रूल्स 1968 के प्रावधानों के तहत ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है. हालाँकि किसी भी कलेक्टर को अभी तक इस मामले में कोई नोटिस नहीं मिला है.

Related News