इस मन्त्र के जाप से टल जाती है मौत भी

भगवान शिव अपने भक्तों पर आने वाले कष्टों हरण कर लेतें. जब-जब देवताओं,भगवान शिव की आराधना बहुत ही सरल एवं बहुत ही फलदायी मानी गयी है. सोमवार को भगवान शिव की पूजा का दिन माना जाता है.  भगवान शिव के कुछ लोकप्रिय मंत्र जिनसे आप भगवान शिव की आराधना कर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं.

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनानत् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात

इस महामृत्युंजय मंत्र के 33 अक्षर हैं. महर्षि वशिष्ठ के अनुसार ये 33 अक्षर 33 देवताओं के प्रतीक हैं जिनमें 8 वसु, 11 रुद्र, 12 आदित्यठ, 1 प्रजापति एवं 1 षटकार हैं. इसलिए माना जाता है कि इस मंत्र सभी देवताओं की संपूर्ण शक्तियां विद्यमान होती हैं जिससे इसका पाठ करने वाले को दीर्घायु के साथ-साथ निरोगी एवं समृद्ध जीवन प्राप्त होता है.

ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्

ये रूद्र गायत्री मन्त्र है जिन व्यक्तियों  की जन्म पत्रिका अर्थात कुंडली में कालसर्प, पितृदोष एवं राहु-केतु अथवा शनि का कोप है इस मंत्र के नियमित जाप एवं नित्य शिव की आराधना से सारे दोष दूर हो जाते हैं.

कैसे प्राप्त करे हनुमान जी की विशेष कृपा

Related News