अमेरिका में पटरी से उतरी ट्रेन, 5 की मौत 50 घायल

अमेरिका : अमेरिका के शहर फिलाडेल्फिया में एक यात्री रेलगाड़ी पटरी से उतर गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में 50 अन्य लोग घायल हुए हैं। 'एनबीसी फिलाडेल्फिया' की बुधवार की रपट के अनुसार, एमट्रैक नाहर्थईस्ट रीजनल ट्रेन 188 वाशिंगटन डीसी से न्यूयॉर्क शहर जा रही थी। इसमें 238 यात्री सवार थे। यह मंगलवार रात फिलाडेल्फिया स्थित पोर्ट रिचमंड में पटरी से उतर गई।

अधिकारियों के अनुसार, वीटशीफ लेन के 2000 ब्लॉक के करीब रेलगाड़ी की आठ से 10 बोगियां पटरी से उतर गईं। फिलाडेल्फिया के महापौर माइकल नटर ने मंगलवार रात एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मृतकों की संख्या की पुष्टि की।

नटर ने कहा, "यह एक बहुत ही भीषण हादसा है। मैंने अपनी जिंदगी में कभी इस तरह का हादसा नहीं देखा। इनमें से कई लोग फिलाडेल्फिया के नहीं हैं।" रेलगाड़ी के पटरी से उतरने की जांच की जा रही है। बचाव अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना में घायल हुए लोगों में से छह की हालत नाजुक है।

Related News