टाटा और बोइंग मिलकर संभालेंगे देश की सुरक्षा व्यवस्था

नई दिल्ली : अमरीकी कंपनी बोइंग और टाटा समूह की कंपनी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) ने बुधवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. ये समझौता देश में वैज्ञानिकी और रक्षा प्रणालियों के विकास तथा निर्माण के लिए किए गए है. गौरतलब है कि TASL पहले से ही बोइंग के साथ CH-47 चिनुक और एएच-6आई हेलिकॉप्टरों के लिए एयरोस्ट्रक्चर बनाने का करार कर चुकी है.

बोइंग इंडिया के अध्यक्ष प्रत्यूष कुमार ने बताया कि हम अपने कारोबार के 100वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं. ऐसे में भारत के साथ साझेदारी से हमारे मेड इन इंडिया अभियान को नया जोश मिलेगा. इस समझौते की सबसे दिलचस्प बात यह है कि TASL चिनुक हेलिकॉप्टर के लिए भारत में उपकरण बनाना शुरू कर देगा जबकि इसकी आपूर्ति के लिए अभी भारत सरकार के साथ करार भी नहीं हुआ है. ज्ञात हो कि टाटा समूह की टाटा एडवांस्ड मैटेरियल्स लिमिटेड और टाटा मैन्यूफैक्चरिंग सोल्यूशंस भी बोइंग को कई उपकरणों की आपूर्ति कर रही हैं.

Related News