भारत और चीन छीन रहे अमेरिकीयों की नौकरियाँ

न्यूयॉर्क : अमेरिका में 2016 के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और चीन पर आरोप लगाया है कि ये दोनो देश अमेरिकीयों से उनकी नौकरी छीन रहे है। ऐसे में उनकी ये कोशिश होगी वे उनसे ये नौकरियाँ वापस ले। वो यह कैसे करेंगे इस बात की जानकारी उन्होने नही दी है, न ही किसी विशेष नीति का खुलासा किया है।

लेकिन फॉक्स न्यूज को दिए अपने इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा है कि अपने इस कदम से वो हिस्पैनिक समुदाय का समर्थन हासिल करने में सफल जरूर होंगे। 

दावेदारों में आगे चल रहे ट्रंप ने कहा कि वह हिस्पैनिक्स जीतने जा रहे हैं क्योंकि वे जानते हैं कि वह कई जगहों से नौकरियां वापस लाएंगे जिनमें भारत और चीन भी शामिल हैं जो कि उनकी नौकरियां छीन रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि वह यह कैसे करेंगे तो उन्होंने कोई निश्चित जवाब नहीं दिया।

Related News