चीन से डरने लगा है अमेरिका

वाशिंगटन : दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका अब चीन से डरने लगा है. अमेरिका को इस बार खतरा स्पेस वार को लेकर है. दरअसल 2007 में चीन ने एक परीक्षण कर अपनी तुंगफुंग 21 मिसाइल से एक मृत सेटेलाईट को पृथ्वी से 800 किमी दूर अन्तरिक्ष में नष्ट कर दिया था. तीन साल पहले भी चीन ने एक परीक्षण किया था. जिसने पेंटागन को सावधान होने पर मजबूर कर दिया.

चीन का दूसरा मिसाइल भी अन्तरिक्ष कक्षा के बेहद करीब पहुँच गया है. ऐसे में अन्तरिक्ष में तैरते अपने सेटेलाइट्स की सुरक्षा के लिए अमेरिका जुट गया है. अमेरिका अब ऐसी तकनीक पर काम कर रहा है कि जिसमें अपने सेटेलाईट की सुरक्षा के साथ दुश्मनों की हरकतों पर भी नजर रख सके.

अन्तरिक्ष में होने वाले खतरों को भांपते हुए अमेरिकी रक्षा विभाग ने एक प्राधिकरण का गठन किया है. एयर फ़ोर्स सचिव को प्रिंसिपल स्पेस एडवाइजर नियुक्त किया है. अमेरिकी एयरफोर्स जनरल हिटेन ने बताया कि नया संयुक्त अन्तरिक्ष संचालन केंद्र अगले 6 माह में शुरू हो जाएगा.

Related News