PM मोदी के व्हाइट हाउस दौरे की जानकारी से अमेरिका का इंकार

वाशिंगटन : अमेरीका ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्हाइट हाउस आने की किसी भी योजना की जानकारी से इंकार किया है. शुक्रवार को व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा कि "मुझे मोदी के संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के लिए अमेरिका पहुंचने के दौरान उनके व्हाइट हाउस आने की किसी भी योजना की जानकारी नहीं है." बता दें कि PM मोदी को अगले महीने न्यूयार्क में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के 70वें वार्षिक सत्र में शामिल होने के लिए अमेरिका जाएंगे.

अर्नेस्ट ने कहा कि " हाल फिलहाल हमारे पास PM मोदी और अमरीका के राष्ट्रपति बराक आेबामा की मुलाकात के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है". गौरतलब है कि PM मोदी ने पिछले साल सितंबर में अमरीका दौरा किया था, इस दौरान राष्ट्रपति आेबामा से मुलाकात की थी. तब PM ने भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोगों से भारत के विकास में अहम भूमिका निभाने को कहा था.

Related News