पेश हुआ वीजा नियमों में संशोधन प्रस्ताव

वाॅशिंगटन :  अमेरिकी संसद में उस प्रस्ताव को पेश कर दिया गया है, जिसका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था। यह प्रस्ताव एच-1 वीजा के नियमों में संशोधन का है और इसका उपयोग पेशेवर लोगों को अमेरिका में आकर कामकाज की अनुमति देने के लिये किया जाता है। बताया गया है कि यदि प्रस्ताव पारित हो जाता है तो भारत के उन युवाओं के सामने मुश्किल खड़ी हो जायेगी जो अमेरिका में जाकर काम करने के इच्छुक रहते है। 

गौरतलब है कि अमेरिका में नौकरी के लिये न केवल भारत बल्कि विश्व के अन्य कई देशों से भी युवा जाते है। बताया गया है कि प्रस्ताव पारित होने के बाद नियमों को कड़ा कर दिया जायेगा। इसके अनुसार वीजा धारक को जहां एक लाख डाॅलर प्रति वर्ष की नौकरी होना चाहिये वहीं उनके लिये मास्टर डिग्री को भी अनिवार्य कर दिया जायेगा। वीजा संशोधन प्रस्ताव पारित कराने के पीछे अमेरिकी युवाओं के लिये देश में ही कामकाज का अवसर बढ़ाने का भी प्रमुख् लक्ष्य है।

2 साल के बच्चे ने बचाई अपने भाई की जान, VIRAL हुआ विडियो

भारतीय मूल के शाह को मिला ट्रम्प की टीम में अहम पद

Related News