बिहार में स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर तैनात रहेगी एंबुलेंस

पटना : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पटना के आवास के बाहर एडवांस लाईफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एंबुलेंस तैनात रहेगी। दरअसल 108 एंबुलेंस सेवा के अंतर्गत यह एंबुलेंस तेज प्रताप के आवास के बाहर तैनात होगी। तेज प्रताप अपने माता - पिता के ही साथ 10 सर्कुलर रोड़ स्थित आवास में निवास करते हैं। दरअसल उनकी माता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का यहां पर आधिकारिक आवास बताया गया है।

उल्लेखनीय है कि वेंटिलेटर, इको-कार्डियोग्राफ, मशीन, डेफिब्रिलेट और पैरामेडिकल स्टाफ नियुक्त रहेंगे। एंबुलेंस हेतु आवास के बाहर पार्किंग स्लाॅट उपलब्ध रहेगा। दरअसल यह सुविधा बिहार राज्य के स्वास्थ्य अमले की सक्रियता को दर्शा रही है।

इस सुविधा से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री आपातकालीन सेवाओं पर नज़र रख सकते हैं यही नहीं वे एंबुलेंस की स्थिति को भी जान सकेंगे। साथ ही एंबुलेंस को जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य मंत्री के आवास से आवश्यक स्थल तक पहुंचाया जा सके।

Related News