amazon जल्द ही ऑफलाइन ग्रोसरी स्टोर खोलने की तैयारी में!

भारत में प्राइम सर्विस लांच करने के बाद ऑनलाइन रिटेलर amazon अब ग्रॉसरी स्टोर खोंलने की बात कर रहे है, वेसे खबर है कि amazon के द्वरा फिज़िकल ऑफलाइन स्टोर खोलने की तैयारी कर रहा है, 

रिपोर्ट्स में जानकारी मिली है कि amazon भारत में अपने ग्रॉसरी स्टोर के माध्यम से भारतीय मार्केट में पाव पसारने की तैयारी में है, amazon ने इस प्रोजेक्ट का कोड "प्रोजेक्ट एवेरेस्ट " दिया है, 

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार amazon के ऑफलाइन बाजार के लिए भारत एक बड़ा बाजार है, जिसके कारण ही amazon विश्व के दूसरे नंबर के सबसे बड़े देश पर खर्च कर रहा है, हालहि में ऑनलाइन और ऑफलाइन फ़ूड स्टोर खोलने का भी अप्रूवल लिया, 

इन मामलो के सूत्रों के आधार पर amazon अपना पहला स्टोर बंगलुरु  में ओपन कर सकता है, amazon की तरफ से आधाकारिक बयान के अनुसार, amazon काफी खुश है कि भारत सरकार ने  "मजबूत  खाद्य आपूर्ति श्रंखला " को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया, 

अमेज़न द्वरा ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि ये ऑफलाइन ग्रॉसरी स्टोर कब तक खुल जायेगे, लेकिन माना जा रहा है कि इनके मार्किट में आने से प्रतिस्पर्धा का डोर बाद जायेगा, 

आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.

फेसबुक कमेंट को मजेदार बनाने आ रहा है यह फीचर!

Amazon और Vodafone मिलकर देंगे अनलिमिटेड मूवीज़ का मज़ा

फेसबुक कमेंट को मजेदार बनाने आ रहा है यह फीचर!

जान लीजिये सोशल नेटवर्किंग साइट के ये फैक्ट्स, जो नहीं जानते होंगे आप

facebook Messenger एप्प पर शामिल हुए दो नए फीचर्स, जाने,

Related News