कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक की मांग देखते हुए लॉंच किया AmazonBasics

विश्व की जानी मानी इ-कॉमर्स रिटेलर कंपनी Amazon ने अपने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट को अलग करते हुए एक नया स्टोर AmazonBasics को लॉंच किया है।

इस नए स्टोर पर उभोक्ताओं को इलेक्ट्रॉनिक समबन्धित सभी डिजिटल और होम एसेसरीज उपलब्ध होंगे। Amazon India के समीर कुमार के अनुसार, कंपनी अपने भारतीय उपभोक्ताओं को एक साल की वारंटी के साथ विश्वसनीय क्वालिटी और आकर्षक डिज़ाइन वाले प्रोडक्ट्स की और अधिक रेंज मुहैया कराना चाहती है। AmazonBasics जैसा इंटरनेशनल ब्रांड भारतीय बाज़ार में लॉंच करते हुए कंपनी को अत्यधिक खुशी हो रहा है।

Related News