भारत में Flipkart से Amazon आगे

हाल ही में आयी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की कंपनी फ्लिपकार्ट को पछाड़ कर ऑनलाइन कॉमर्स वाली अमेरिकी कंपनी एमेजन फिर से भारत में टॉप पर छा गयी हैं. यह ई-कॉमर्स के क्षेत्र में साल की पहली तिमाही के आंकड़े हैं. जिसमे एमेजन सबसे आगे चल रही हैं. यह आंकड़े लीडिंग डाटा कंपनी ऐप ऐनी द्वारा किये गए सर्वे में हुए खुलासे से प्राप्त हुए हैं.

वही अन्य रिपोर्ट में मोबाइल और कम्प्यूटर पर आने वाले दोनों के कुल ट्रैफिक को देखा जाए तो एमेजन इंडिया को दुनियाभर की 300 बेवसाइट्स में से 128 वें नम्बर पर चल रही हैं. वही फिल्पकॉर्ट को 223 रैंक मिली है, जो एमेजन से बहुत पीछे हैं. वही एमेजन को फ्लिपकार्ट से अधिक बेहतर बताया जा रहा हैं. जिसमे इसके एड पर होने वाले खर्चे को भी शामिल किया गया हैं. जिसमे भी यह कंपनी फ्लिपकार्ट से आगे  हैं.

इसी के साथ ऑनलाइन शॉपिंग के मामले में भारत में एमेजन सबसे अग्रणी हो गयी हैं.

Related News