जानवरो से जुडी दिलचस्प बातें

जानवरो के जीवन से जुडी कुछ दिलचस्प बातें :-

1) समुद्री केकडे का दिल उसके सिर में होता है.

2) मगरमच्छ अपनी जीभ बाहर नही निकाल सकता हैं.

3) सुअरों के लिए शारीरक तौर पर आसमान को देखना संभव नही हैं.

4) चुहों का जोड़ा एक साल में लाखो बच्चे पैदा कर सकता हैं जिसकी वजह से इनकी संख्या जल्दी से बढ़ती हैं.

5) मगरमच्छ अपनी जुबान नही चला सकते, ना ही कुछ खा सकते हैं.

6) मगरमच्छ का पाचक रस बहुत ही ताकतवर होता हैं ये लोहे की कील को भी हज़म कर सकते हैं.

7) कंगारूओ की लगभग 50 प्रजातीयाँ आस्ट्रेलीया समेत पूरे संसार में पाई जाती है.

8) लगभग 90 प्रतीशत मादा शेर शिकार करती है.

9) कॉकरोच का सिर कटने के बाद भी वह कई हफ्तों तक जिन्दा रह सकता हैं.

10) समुद्री मछली डालफिन सोते समय अपनी एक आँख खुली रखती है.

Related News