तेलिया त्वचा और मुंहासे का शानदार इलाज

तेलिया त्वचा के कारण चेहरे की रौनक ख़त्म हो जाती है. इस तेलिया त्वचा के कारण धुल मिट्टी भी चेहरे पर ज्यादा चिपकती है और आपको फिर पिंपल्स जैसी समस्यां का सामना करना पढता है. यदि आप इस समस्यां को दूर करना चाहते है तो आगे पढ़ते रहिये. 

अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो पुदीने का फेशियल आपके लिए सही रहेगा. इसको बनाने के लिए दो बड़े चम्मच ताजा पीसे पुदीने के साथ दो बड़े चम्मच दही और एक बड़ा चम्मच ओटमील लेकर गाढ़ा घोल बनाएं. इसे चेहरे पर दस मिनट तक लगाएं और चेहरे को धो लें. 

इसके रस को चेहरे पर लगाने से कील और मुंहासे दूर होता है. पुदीने के रस को मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर चेहरे पर लेप करने से चेहरे की झांइयां समाप्त हो जाती हैं और चेहरे की चमक बढ जाती है. शराब में पुदीने की पत्तियों को पीसकर चेहरे पर लगाने से चेहरे के दाग, धब्बे, झांई मिट जाते हैं.

Related News