ये Brelfie बताती हैं एक माँ और बच्चे का Life of Tree

सेल्फी का नाम तो बहुत सुना है आपने और अब तो हर कोई सेल्फी लेने में ही लगा रहता है। लेकिन आज आपको एक और शब्द के बारे में हम बताने जा रहे हैं जो अपने नही सुना होगा। जी हाँ, वो है 'Brelfie' .ये एक खास तरह की सेल्फी लेने को कहा है। आपको बता दे कि Brelfie शब्द तब इस्तेमाल किया गया है जब माँ अपने बच्चे को दूध पिला रही होती है और तभी ये सेल्फी ली जाती है।

ये तो आप समझ ही गए होंगे कि breast का Bre और Selfie का Lfie मिलकर बनता है Brelfie .महिलाएं एक आर्ट इस्तेमाल कर रही हैं यानि PicsArt App जिससे उनके brelfie और भी खूबसूरत बन रही हैं। ये तस्वीरें देखने में बहुत ही बेहतरीन लग रही हैं। इसी App में एक और चीज़ ऐड कर रही हैं महिलाएं जो है "Tree of Life" .जो ये बताता है कि एक माँ और बच्चे के लाइफ ट्री को।

इसे आप भी इन्टरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें आप मैजिकल इफ़ेक्ट यूज़ कर इसे और भी खूबसूरत बना सकती हैं। जैसे इन तस्वीरों में लग रही हैं। देखें ये फोटोज।

सोशल मीडिया पर खूब छा रही है एयरटेल 4G वाली लड़की, देखिये फोटोज

जापान ने बनाया है आपके स्मार्टफोन के लिए अनोखा Toilet Paper

Related News