विंध्यावासिनी में अमर सिंह ने किए दर्शन, की योगी आदित्यनाथ के लिए प्रार्थना

मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश में अब सियासत मंदिरों की चौखट तक भी पहुंचने लगा है। अरसों बाद समाजवादी पार्टी मे वापसी करने वाले अमर सिंह ने मां विन्ध्यवासिनी के दरबार में मत्था टेका, लेकिन प्रार्थना अपने लिए नहीं बल्कि बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ के लिए की। उन्होने प्रार्थना की कि योगी राजनीति में कभी भी कामयाब न हो।

पत्रकारों से बात करते हुए सिंह ने कहा कि योगी संत के रुप में अच्छे लगते है। पहले तो अमर सिंह ने योगी के साथ संबंधों की दुहाई देते हुए कहा कि वो हमारे कुल के पीठ के संत है। हमारे बच्चों का मुंडन भी वहीं होता है, लेकिन वो एक संत के रुप में यशस्वी हो, न कि राजनीति में विजयी हों। मां काली से मैं यही प्रार्थना करता हूं।

इसके बाद सिंह ने कश्मीर में चल रही हिंसा को लेकर केंद्र सरकार व महबूबा मुफ्ती सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि ये बेमेल सरकार है, जो कभी एक नहीं हो सकते। उनका आरोप है कि महबूबा सरकार आतंकवाद व पाकिस्तान के प्रति नरमी बरत रही है। सिंह ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय विचारधारा के साथ समझौता कर रही है। अमर सिंह के साथ सपा की नेता जया परदा और अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया भी थी।

Related News