यह कैसा संयोग, हमेशा 26 तारीख को ही दस्तक देता है भूकंप

भोपाल। सोमवार को उत्तर भारत के कई इलाके भूकंप के झटको से हिल उठे। आपको बता दे की यह एक तरह का संयोग ही है, कि दुनिया में अभी तक जितने बड़े भूकंप या सुनामी आई हैं, उस दिन तारीख 26 ही रही है। और आज भी इसी तारीख ने भूकंप को न्योता दिया। इतना ही नहीं, बल्कि जितने भी बड़े हादसे हुए हैं, वो भी इसी तारीख को हुए हैं। अगर एक बार इन आंकड़ों पर नज़र डाली जाए, तो यह बात बड़ी आसानी से समझ में आ जाएगी।

जब विनाशकारी भूकंप ने चीन में तबाही मचाई, तब तारीख 26 जुलाई 1976 थी। गुजरात भूकंप से हिला, तब तारीख थी 26 जनवरी 2001। जब हिंद महासागर में सुनामी ने तांडव मचाया तब तारीख 26 दिसंबर 2004। ताइवान में जब भूकंप ने दस्तक दी तो तारीख थी 26 जुलाई 2010। जापान में जब भूकंप आया तो तारीख 26 फ़रवरी 2010। और इसी साल नेपाल में आए भूकंप की भी तारीख थी 26 अप्रैल 2015।

इस बात पर भू-वैज्ञानिक दीपक राज तिवारी ने कहा की 26 तारीख को भूकंप या अन्य प्राकृतिक आपदा आना महज एक संयोग है। हालांकि इस बात को लेकर अभी तक कोई वैज्ञानिक कारण सामने नहीं आया है।

Related News