अमेरिका द्वारा किए गए हवाई हमले में अलकायदा का आतंकी हुआ ढेर

वॉशिंगटन : युद्धग्रस्त देश सीरिया में अमेरिका ने अलकायदा के आतंकियों को एक बार फिर से निशाना बनाया है। अमेरिका द्वारा किए गए हमले में सीरिया में अलकायदा का प्रमुख मारा गया है। इस बात की पुष्टि पेंटागन ने की है। पेंटागन का दावा है कि अलकायदा के सीरियाई शाखा का प्रवक्ता सहित कई आतंकी मारे गए है।

पेंटागन के प्रवक्ता मैथ्यू एलेन ने बताया कि एक वाहन को निशाना बनाकर किए गए हमले में अलकायदा के कई आतंकी ढेर हो गए है, लेकिन इस हमले के परिणामों का पता चल पाना फिलहाल मुश्किल है। यह हमला मंगलवार की देर रात को हुआ। यह हमला सीरिया के उत्तर पश्चिम में किया गया।

सोमवार को पेंटागन ने बताया था कि अमेरिकी सेना ने पिछले दिनों सारिया के उतर पश्चिम में अल नूसरा में हुई बैठक के दौरान एक हवाई हमला किया। बुधवार को अलकायदा की सीरियाई शाखा ने भी अमेरिकी हमले में अपने प्रवक्ता अबू फिरास अल सूरी की मौत की पुष्टि की।

Related News