अलापाइन A110 के साथ होगा रेनॉल्ट की वापसी

फ्रेंच की वाहन निर्माता कंपनी रेनो ने तीस सालों में पहली बार अपने सब ब्रांड अलापाइन की सहायता से कार के कुछ नए फीचर्स पेश किए है। अल्पाइन ए110 के इस मॉडल जल्द ही जेनेवा मोटर शो में पेश किया जाएगा है।

कम्पनी ने इस कार के की केवल दो ही फोटों जारी किए और अन्य किसी फीचर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी हैं। आपको बता दे कि जो पिछले साल जेनेवा मोटर शो में पेश किया गया था यह उससे बहुत ज्यादा अलग नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि इस कार के मॉडल में कुछ nips और tucks सहायता कर सकते हैं।  

अल्पाइन ए110  का इंजन टचचार्जेज है, जिसके बारे में आप जानते होगें कि यह 4.5 सेकेंड में 250बीएपी की स्प्रिंट को प्रोड्यूज करता है। कार का वेट 1,100 किलोग्राम से कम होगा। अल्पाइन A110 का लाइटवेट अल्फा रोमियो 4सी का उल्टा हो सकता है। 

 

नई लॉन्च हुईं कारों की डि‍लि‍वरी की तारीख 3 महीने तक बढ़ी

लैंड रोवर भारत में जल्द ही पेश करेगी अपनी नई SUV

 

 

Related News