सेना के जवान देश की रक्षा के साथ-साथ अब कैश की किल्लत से भी देश को छुटकारा दिलायेंगें

नई दिल्लीः जब से देश के प्रधानमंत्री ने नोटबन्दी का एक अहम फैंसला लिया है तब से ही देश में कैश की परेशानी देखने को मिल रही है हर कोई इस परेशानी से जूझ रहा है एटीएम में लम्बी लम्बी लाइन देखने को मिल रही है और उसमें भी कैश की परेशानी देखने को मिल रही है। इन्ही सब परेशानी से बचने के लिए देश के जवानों ने इस ओर भी एक कदम बढ़ाया है। एक और तो देश की रक्षा के लिए जवान हमेशा डट के खड़े रहते हैं वहीं दूसरी और आपात स्थिति में इन्हे हमेशा डटे हुए देखा जाता है। और एक बार फिर देश में कैश की किल्लत को दूर करने के लिए जवान आगे आए हैं।

जी हां नोट बंदी के बाद देश में अब कैश की परेशानी देखने को मिल रही है हर कोई इस परेशानी से जूझता हुआ नजर आ रहा है। देश की इसी किल्लत को जल्द से जल्द दूर करने के लिए सोमवार से सेना के दो सौ जवानों को नोट छापने में मदद करने के लिए लगाया गया हैं। मैसूर की प्रिटिंग प्रेस में फिलहाल नोट छापे जा रहे है। और यहीं पर बैंक नोट प्रेस कर्मचारियों के साथ सेना के जवानों की मदद ली जा रही है। नोटों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए भी आरबीआई सेना की मदद ले रही है। सेना मुख्यालय ने हालांकि इस खबर पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार किया हैं।

भोपाल में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या

Related News