डीजी वंजारा ने लगाया भेदभाव का आरोप

अहमदाबाद : सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में आरोपी के तौर पर सामने आए गुजरात के पूर्व डीआईजी डीजी वंजारा ने गुजरात सरकार को एक पत्र लिखकर कहा कि गुजरात सरकार पर आरोपी पुलिस अधिकारियों के प्रमोशन में भेदभाव का आरोप लगाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी वंजारा ने अपने पत्र में कहा कि राजस्थान सरकार ने मामले में आरोपी और जमानत पर रिहा हुए पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन दे दिया। मामले में वंजारा ने गुजरात सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे अधिकारी हैं जिन्हें प्रमोश दे दिया गया है।

उन्होंने कहा कि डीजीपी पद पर गीता जौहरी को प्रमोट कर दिया गया वहीं एडीजीपी पीपी पांडे के सीनियर होने के बाद भी सुपरसी कर प्रमोट कर दिया गया। पीपी पांडे भी मामले में आरोपी हैं और उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है। मामले में वंजारा ने आरोप लगाया है कि परदे के पीछे किसी राजनैतिक हस्ती के इशारे पर काम किया जा रहा है। यही नहीं उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत कुछ अधिकारियों को उन पर लगे आरोपों के लिए जिम्मेदार बताया गया है। उन्होंने विशेषतौर पर गुजरात में तत्कालीन गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात के पूर्व पुलिस मुखिया पीसी पांडे, गीता जौहरी आदि के नाम लिए हैं।

Related News