एलान डो कार्मो ने जीती ओपन वाटर मैराथन तैराकी प्रतियोगिता

रियो डी जनेरियो : ब्राजील के तैराक एलान डो कार्मो ने यहां आयोजित ओपन वाटर मैराथन तैराकी प्रतियोगिता में जापान के यासुनारी हिराई को हराकर जीत का परचम लहराया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, डो कार्मो ने शनिवार को कोपाकबाना बीच पर 10 किलोमीटर के कोर्स को दो घंटे तीन मिनट और 53 सेकेंड के समय में समाप्त किया, जो हिराई के समय से मात्र एक सेकेंड आगे था. प्रतियोगिता में तीसरा स्थान कनाडा के तैराक रिचर्ड विनबर्गर को मिला.

रिचर्ड ने 2:03.57 के समय में लाइन को पार किया. डो कार्मो ने कहा, "प्रतियोगिता काफी मुश्किल थी और साथ ही समुद्र में तैराकी करना भी मुश्किल हो रहा था, जिसने इसे और भी कठिन बना दिया. इस स्थिति में आपके पास दिशा का अच्छा ज्ञान होना जरूरी है.

Related News