पाक के खिलाफ सभी विकल्प खुले: व्हाइट हाउस

वाशिंगटन: अमेरिका ने एक बार फिर पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व उनके सुरक्षित ठिकानों का खात्मा नहीं करेगा तो अमेरिका ने उससे निपटने के लिए सभी विकल्प खुले रखे हैं. ये विकल्प दो अरब डॉलर की सुरक्षा सहायता रोकने से अलग हैं. ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा सहायता बंद करने के अलावा भी अमेरिका के पास ऐसे कई तरीके है जिससे वह पाकिस्तान से निपट सकता है और उसे तालिबान तथा हक्कानी नेटवर्क पर कार्रवाई कर सकता है.

 

उन्होंने कहा कि अमेरिका चाहता है कि तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के मौजूदा पनाहगाहों के खिलाफ कार्रवाई की जाए क्योंकि जब तक आतंकवाद की समस्या से नहीं निपटा जाएगा तब तक अमेरिका के हितों और पाकिस्तान समेत हर किसी के हितों को नुकसान पहुंचेगा. बता दे की पिछले दिनों ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर सार्वजनिक मंच पर लताड़ा था. ट्रंप ने अपने ट्वीट में पाकिस्तान पर झूठ बोलने और धोखा देने का आरोप लगाया था. ट्रंप ने कहा था कि पिछले 15 सालों से अमेरिका ने पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर की मदद दी है लेकिन बदले में उसे सिर्फ झूठ और धोखा मिला है.

किम जोंग से फोन पर बात करेंगे ट्रंप

मेलानिया नहीं चाहती थी कि ट्रंप राष्ट्रपति बने

सोशल मीडिया ने ईरान में भड़काई हिंसा: धर्मगुरु

 

 

Related News