दिन भर चाहते है महकना तो यूँ लगाएं परफ्यूम

1. सूखी त्वचा -: शरीर को अच्छी तरह सूखा कर ही डियो का इस्तेमाल करना चाहिए. सूखी त्वचा पर परफ्यूम लगाने से यह अधिक देर तक टिका रहेगा और शरीर में से लंबे समय तक महक आएगी.

2. पैट्रोलियम जैली -: नहाने के बाद शरीर पर पैट्रोलियम जैली लगाएं और इसके बाद डियो का इस्तेमाल करने से ज्यादा समय तक सुगंध आती रहेगी.

3. नहाने के बाद -: नहाने के तुरंत बाद शरीर को अच्छी तरह सूखा कर डियो लगाने से खुशबू ज्यादा समय तक आती है. नहाने से स्किन के पोर्स खुल जाते है जो परफ्यूम की सुगंध को अपने अंदर ऑब्जर्व कर लेते है.

4. हाथ न रगड़े -: कुछ लोग परफ्यूम या डियो लगाने के बाद उसकी सुगंध को फ़ैलाने के लिए दूसरे हाथ से रगड़ देते है लेकिन ऐसा करने से सुगंध बढ़ती नहीं है बल्कि काम हो जाती है. इसकी खुशबू को अधिक देर तक बनाएं रखने के लिए ऐसा कभी नहीं करना चाहिए. 

Related News