सुरों की मल्लिका को जन्म-दिन की बधाई

हिंदी फिल्मों में बहुत से गायक कलाकारों ने अपनी जगह बनाई है जिनमे से कुछ ने इतिहास रचा है उनमे से एक आज की बर्थडे गर्ल अल्का याग्निक का नाम जरूर आता है. अल्का याग्निक का जन्म कोलकाता में 20 मार्च 1966 को हुआ था, अल्का याग्निक ने 6 साल की उम्र से ही गाने का सिलसिला शुरू कर दिया था.
अल्का ऑल इंडिया रेडियो पर गाया करती थीं. अल्का याग्निक की मां उन्हें 10 साल की उम्र में मुंबई ले आई थीं, जिससे उनका सिंगिंग करियर और आगे बढ़ सके. 1980 की फिल्म "पायल की झंकार" से बॉलीवुड में अल्का याग्निक ने गाने की शुरुआत की.
अभी तक 1114 फिल्मों में अल्का ने 2482 गाने गाए हैं. अल्का याग्निक ने 2 बार नेशनल अवार्ड और 7 बार फिल्मफेयर अवार्ड जीता है. अल्का जी को उनके जन्म दिवस की ढेर सारी बधाई.

Related News