प्रियंका मेरी प्रेरणा....

एक बार फिर से अभिनेत्री आलिया ने प्रियंका का गुणगान किया है. बता दे कि शाहरुख़ व आलिया के दमदार अभिनय से सजी फिल्म 'डियर जिन्दगी' को लोगो के द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है व पूर्व में जिस प्रकार से आलिया ने प्रियंका का गुणगान किया था व अब एक बार फिर से आलिया ने प्रियंका का गुणगान किया है.

आलिया ने कहा कि, “प्रियंका ने लंबा सफर तय किया है. उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है, वह शानदार है. वह उद्यमी हैं और मेरे लिए प्रेरणाप्रद हैं. मैं भी इस तरह के काम करना पसंद करूंगी.

लेकिन फिलहाल अभिनय पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं.” साथ ही आलिया ने कहा कि,“मैं हर माध्यम में अपनी किस्मत आजमाना चाहूंगी, चाहे वह चीनी सिनेमा हो या कोई अन्य. मैं सबकुछ करना चाहती हूं. फिलहाल, मैं अपने कदम यहां जमाना चाहती हूं.”

अब पूरी तरह से खुली-खुली नजर आई...

 

Related News