‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ बांद्रा के रेस्तरां से भागी....

अभिनेत्री आलिया भट्ट, वरुण धवन और फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' की पूरी टीम ही हमे मुम्बई में नजर आई. फिल्म की पूरी टीम अपनी फिल्म की शूटिंग करके, बांद्रा में एक प्रमुख रेस्तरां में रिलेक्स के मुंड में नजर आए.

इस दौरान हमे फिल्ममेकर करण जौहर, डिजाइनर कुणाल रावल भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए नजर आए. इस दौरान हमे फिल्म की पूरी ही स्टार कॉस्ट जमकर मस्ती के मुंड में भी नजर आई.

वैसे भी अपनी रोमांटिक-ड्रामा फिल्म "बद्रीनाथ की दुल्हनियां" में अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ में हमे नजर आने वाले है. वरुण ने अपनी इस फिल्म के बारे में कहा कि, ''इस फिल्म में निभाए गए चरित्र बद्री ने उन्हें इस कदर प्रभावित किया है कि वे उस चरित्र से बाहर नहीं आना चाहते. 

सेक्स सिंबल ने फिर की अपने जिस्म की नुमाइश, देखिये तस्वीरे

ड्रैस ने दिया धोखा और होना पड़ा शर्मिन्दा

 कपड़े पहनकर भी सबकुछ दिखा दिया मॉडल ने.....

Related News