'बॉक्स ऑफिस पर ईदी मिल रही है'....

बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ कमाई के रिकॉर्ड बनाने में कामयाब होती नजर आ रही है। रिलीज के पहले ही दिन 40 करोड़ की कमाई कर 'सुल्तान' ने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिए हैं। व फिल्म ने अपने पहले दिन में ही 36.54 करोड़ रुपए की एक बढ़ी कमाई की थी व रेसलर के अवतार में नजर आ रहे सलमान और अनुष्का स्टारर इस फिल्म ने अपने दूसरे दिन के अंतराल में 73.74 करोड़ रूपये की कमाई की है.

चर्चा है कि अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' ने महज 3 दिनों में ही 100 करोड़ी क्लब से भी ऊपर निकल गई है. फिल्म की इस कामयाबी को लेकर 'सुल्तान' के डायरेक्टर 'अली अब्बास जफर' से पूछा गया कि तीन दिनों में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, क्या कहना चाहेंगे आप तो अली अब्बास ने कहा कि यह तो आप सभी कि दुआओ का असर है कि फिल्म कमाल व धमाल मचा रही है.

चर्चा में अली ने कहा कि सलमान व मेरा हम दोनों का दिल का रिश्ता है, मैं सलमान से ईद पर मिला था. उन्होंने मुझे जोर से गले लगाया, और मैंने कहा की मैं छोटा हूं मुझे ईदी दीजिए, तो सलमान ने मुस्कुराकर कहा, 'बॉक्स ऑफिस पर मिल तो रही है, जाकर ले लो.'

Related News