जुमे की नमाज़ पर होगी नजर, फिर जारी अलर्ट

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस और सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है। दरअसल आज जुमे की नमाज़ अता की जाना है। माना जा रहा है कि नमाज़ अता करने के बाद कथित तत्व घाटी में फिर से हिंसा भड़काने का प्रयत्न कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि पहले भी कई बार जुमे की नमाज़ के दौरान मस्जिदों पर चढ़कर लोगों ने पाकिस्तान और आतंकी संगठन आईएसआईएस के ध्वज फहराए हैं। ऐसे में इस बार भी यही माना जा रहा है कि लोग हिंसा भड़का सकते हैं। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की।

इस बैठक में जमकर हिंसा हुई। हिंसा का सामना करने के उपायों पर भी लोगों ने चर्चा की। इस दौरान क्षेत्र में हर कहीं सुरक्षा जवानों को तैनात कर दिया गया है। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाएगी।

Related News