अलेप्पो में 48 घंटे बढ़ा संघर्ष विराम

दमिश्क: उत्तरी सीरिया के अलेप्पो में सत्ता पक्ष के बालों और विद्रोहियों के बीच संघर्ष विराम की अवधि 48 घंटे और बढ़ा दी है. सेना के कमान ने एक बयान में इसे बढ़ाने की घोषणा की|

गौरतलब है कि अलेप्पो में 300 लोगों की मौत हो जाने के बाद संघर्ष विराम लागू किया गया था. ज्ञात रहे कि अलेप्पो में कुछ इलाकों में विद्रोहियों का तथा कुछ में सरकारी बलों का कब्जा है|

यह घोषणा ऐसे समय की गई है जब रूस और अमेरिका ने सीरिया में 5 साल से चल रहे संघर्ष का राजनितिक समाधान खोजने के लिए प्रयास तेज करने पर सहमति जताई है. उल्लेखनीय है कि इस संघर्ष में 2 लाख 70 हजार से अधिक लोग मारे गये हैं और लाखों लोग विस्थापित हो चुके हैं|

Related News