अलकायदा प्रमुख जवाहिरी ने दिया ISIS और बगदादी के खिलाफ बयान

वाशिंगटन : अलकायदा ने कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट आॅफ ईराक के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। इस दौरान अलकायदा के प्रमुख अयमन अल-जवाहिरी ने ISIS के मुखिया अबु बक्र-अल-बगदादी को द्रोही कहा है। उन्होंने कहा कि बगदादी विश्व के मुस्लिमों का नेता नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार मिस्त्र में चिकित्सक रहे जवाहिरी को 4 वर्ष पहले ओसामा बिन लादेन के बाद अलकायदा की कमान सौंपी गई। जवाहिरी ने अपने आॅडियो संदेश में कहा कि इस तरह की खिलाफत अवैध है।

जवाहिरी का आॅडियो वीडियो में है जो लगभग 45 मिनट का बताया गया है। इस वीडियो में बगदादी की तस्वीर का उपयोग किया गया। ISIS पहले अलकायदा का ही हिस्सा था मगर यह इसके समूह से अलग हो गया। इस मामले में जवाहिरी द्वारा कहा गया है कि बगदादी द्वारा गाजा और पाकिस्तान में मुस्लिमों की परेशानी को नकार दिया। जिसे लेकर जवाहिरी बगदादी से संतुष्ट नहीं है। 

Related News