अक्षय संग रितेश की मस्ती

अभी वैसे भी देखा जाए तो हमे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शामिल खिलाडी अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'रुस्तम' के कारण आजकल काफी सुर्खियों में बने हुए है. तथा अब अक्षय अपनी आगामी मूवी में भी व्यस्त हो गए है. अभिनेता अक्षय हमे जल्द ही फिल्म जॉली एलएलबी के सीक्वल में भी नजर आने वाले है.

देखा जाए तो अभिनेता अक्षय कुमार के लिए यह वर्ष काफी अच्छा रहा है. व देखा जाए तो अक्षय व अभिनेता रितेश देशमुख एक अच्छे दोस्त है व आए दिन सोशलमीडिया साइट पर अपने क्रियाकलाप को दोहराते रहते है. बहरहाल यह दोनों फिर से चर्चाओ में है अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रितेश की एक तस्वीर साझा की है.

अक्षय के द्वारा ट्वीट किये गए इस फोटो में हमे अक्षय व रितेश नजर आ रहे है जो कि मजाकिया अंदाज में रितेश की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें दोनों मजेदार अंदाज में रंगीन हेयर विग लगाए हुए हैं.

Related News