एयरलिफ्ट करके शरणार्थियों के जैसा अनुभव हुआ : अक्षय

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार एक बार फिल्म अपनी देशभक्ति पर आधारित फिल्म लेकर हाजिर है. उनकी फिल्म 22 जनवरी को रिलीज होने वाली है. अपनी फिल्म की शूटिंग के अनुभव को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान मैंने शरणार्थियों का दर्द महसूस किया. आपको बता दे कि इस फिल्म कि कहानी इराक कुवैत के बीच हुए युध्य के दौरान भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकलने के मिशन पर आधारित है.

लेकिन अक्षय का मानना है कि उनकी फिल्म एयरलिफ्ट की तुलना हॉलीवुड फिल्म एर्गो से नहीं की जा सकती. अक्षय ने कहा कि वे फिल्म में एक व्यवसायी की भूमिका में है जो इराक कुवैत के बीच हुए युद्ध के दौरान फंस जाता है. उन्होंने कहा कि यह भारत का एक हीरोटिक मिशन है.

जिसे एयर इंडिया ने आजम दिया था. और लाखो शरणार्थियों को सुरक्षित अपने देश वापस ले जाय गया था. आपको बता दे कि फिल्म में एयरलिफ्ट में अभिनेत्री निमरत कौर लीड रोल में है. वे इससे पहले 'द लंचबॉक्स में नजर आ चुकी है. राजा कृष्ण मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म एयरलिफ्ट 22 जनवरी को रिलीज होगी.

Related News