तापसी की फ़िल्म 'नाम शबाना' की रिलीज डेट आई सामने!

अक्षय कुमार की बेबी की सीक्वल मूवी 'नाम शबाना' की रिलीज डेट सामने आ गई है। डायरेक्टर नीरज पांडेय की इस की रिलीज़ डेट का खुलासा अक्षय कुमार ने बिलकुल अलग अंदाज में किया। 

ख़बरों के अनुसार, 'नाम शबाना' अगले साल रिलीज होगी। गौरतलब है कि 'बेबी' में अक्षय कुमार ने इंटेलीजेंस एजेंट का रोल निभाया था और तापसी पन्नू ने इसमें केमियो किया था। इस बार 'नाम शबाना' में लीड रोल तापसी निभा रही हैं, जबकि अक्षय केमियो रोल में हैं। तापसी की यह फ़िल्म अगले साल 31 मार्च को रिलीज़ होगी। अक्षय कुमार ने ट्वीट किया है कि 31 मार्च 2017 को नाम शबाना में तापसी की अद्भुत अदाकारी देखने के लिए तैयार हो जाइए। ये फ़िल्म तुमसे कनेक्शन  रखती है बेबी।

 गौरतलब है बेबी' में तापसी ने अपने एक्शन की झलक भर दिखाई थी, लेकिन 'नाम शबाना' में तापसी कई हैरतअंगेज़ स्टंट करती नज़र आएंगी। नाम शबाना में मनोज बाजपेयी, पृथ्वीराज सुकुमारन, अनुपम खेर और एली एवराम भी नज़र आएंगे। 

खिलजी बनने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगाएंगे रणवीर सिंह!

Related News