किसानो के लिए अक्षय को लगा बुरा

बॉलिवुड के गब्बर यानि के अभिनेता अक्षय कुमार को लगता है कि हम 'जय जवान जय किसान' का नारा लगाने वाले किसानों को भूल चुके हैं. अक्षय ने आम आदमी पार्टी की रैली में किसान गजेंद्र सिंह की मौत पर दुख जताते हुए कहा, हाल ही में एक किसान का खुदकुशी कर लेना बहुत ही दुखदायी है. मैंने बहुत लोगों को जय जवान जय किसान बोलते हुए सुना है, लेकिन अब मुझे लगता है कि इस चर्चित नारे में से हम लोग किसान को निकाल चुके हैं. इससे पहले, शाहरुख खान ने भी ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया था और कहा कि ऐसे में ब्लेम गेम खत्म कर दूसरों के दु:ख को महसूस करने को कहा. 
दरअसल, अक्षय अपनी फिल्म 'गब्बर इज बैक' का प्रमोशन करने यहां आए थे. फिल्म के बारे में अक्षय कहते हैं, 'इस फिल्म में जो करप्शन के मुद्दे दिखाए गए हैं, वो रियल हैं. फिल्म में मैं उनके असली नाम लिए बिना ही उनके खिलाफ लड़ता हुआ दिखाई दूंगा. हम सभी को कभी न कभी करप्शन का सामना करना ही पड़ता है, इसलिए यह फिल्म हम सभी से जुड़ी है. क्या यह फिल्म शोले का सीक्वल है. इसके जवाब में अक्षय कहते हैं, यह फिल्म शोले का सीक्वल नहीं है, लेकिन हां, गब्बर हमारी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना विलेन जरूर है. शोले में गब्बर अच्छे लोगों से लड़ता है, जबकि गब्बर इज बैक में वह केवल बुरे लोगों को मारता है.

Related News