जापान के सम्राट से मोदी की मुलाकात

नई दिल्ली :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी जापान यात्रा के दौरान शुक्रवार को वहां के सम्राट अकिहितों से गर्मजोशी से हाथ मिलाया और करीब आधे घंटे से अधिक दोनों चर्चा करते रहे। गौरतलब है कि मोदी गुरूवार के दिन ही जापान यात्रा के लिये रवाना हुये है। वे वहां न केवल वार्षिक द्विपक्षीय सम्मेलन में हिस्सा ले रहे है वहीं अपने समकक्ष से भी शाम को मुलाकात करने वाले है।

इधर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मोदी की जापान सम्राट से हुई मुलाकात को महत्वपूर्ण करार दिया है। मालूम हो कि स्वरूप भी मोदी के साथ जापान यात्रा पर है। स्वरूप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अपनी जापान यात्रा के दौरान दोनों देशों के संबंधों को और अधिक मजबूत करने पर बल देंगे।

स्वरूप ने यह भी बताया कि मोदी और जापान के सम्राट अकिहितों ने दोनों देशों के बीच आम हितों तथा एशिया के भविष्य पर विचार मंथन किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जापान यात्रा के दौरान वहां के अन्य नेताओं व बड़े व्यापारियों से भी मुलाकात करने वाले है।

Related News