CM अखिलेश की टीम ने IAS 11 को 1 रन से दी मात और पूनम पांडे ने...?

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में IAS वीक का रविवार को आखिरी दिन था. रविवार सुबह से लॉ मार्टिनियर स्कूल मैदान में CM-11 और IAS-11 के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. CM-11 की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए IAS-11 को जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य दिया. मैच की कमेंटरी मंदिरा बेदी ने की.

CM अखिलेश यादव ने खेली शानदार पारी

मैच में CM अखिलेश यादव ने 65 रन की शानदार पारी खेली. IAS-11 की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 126 रन पर ऑल आउट हो गई. इस मौके पर CM को चियर्स करने के लिए मॉडल पूनम पांडे भी पहुंचीं.

मैच के ड्रिंक टाइम के दौरान पहले एक महिला CM से फरियाद करने पहुंची. इसके कुछ देर बार एक और फरियादी उनसे मिलने पहुंचा. इसके बावजूद अखिलेश ने दोनों को मदद का आश्वासन देते हुए अपने घर बुलाया. 

CM-11 

अखिलेश यादव (कप्तान), रघुराज प्रताप सिंह, इरफान सोलंकी, तेज प्रताप सिंह यादव, नीरज शेखर, अभिषेक मिश्र, कमाल अख्तर, रेहान खां, पवन पांडेय, सन्नी यादव, राकेश सिंह, योगेश प्रताप सिंह.

IAS -11 

नवनीत सहगल(कैप्टन), आलोक रंजन, भुवनेश कुमार, पार्थ सारथी सेन शर्मा, सुधीर बोबड़े, अनिल कुमार तृतीय, अनुराग यादव, पंकज यादव, रविंद्र मांदर, दीपक मीना, राजकमल, सुभाष शर्मा और किरन एस.

Related News