चुनावी वर्ष में मंत्रियों को दिया अखिलेश ने तोहफा

लखनऊ : उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के ही साथ एमएलसी स्तर के नेताओं का वेतन और भत्ता बढ़ा दिया गया है। दरअसल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई थी। बुधवार को हुई इस बैठक में यह निर्णय लिा गया कि मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों का वेतन 12 हजार से बढ़कर 40 हजार हो गया है। राज्य मंत्रियों को मिलने वाला वेतन 10 हजार के स्थान पर 35 हजार रूपए कर दिया गया है।

दरअसल बीते वर्ष मार्च माह में विधायकों का वेतन बढ़ा दिया गया था। मुख्यमंत्री ने मार्च 2015 में विधानसभा में घोषणा की और कहा कि विधायकों के कुल वेतन में 25 हजार रूपए की बढ़ोतरी हो गई थी। दूसरी ओर निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 22000 रूपए से बढ़ाकर 30000 रूपए कर दिया गया।

चिकित्सकीय भत्ते 10000 रूपए कर दिए गए। राज्य सरकार द्वारा पूर्व विधायकों को मिलने वाली पेंशन भी बढ़ा दी गई। इतना ही नहीं चुनावी वर्ष में सरकार ने विद्यार्थियों को निशुल्क बेग उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। ये बैग कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को दिए जाऐंगे।

Related News