गिरफ्तार होने वालों की सूची मे अखिलेश त्रिपाठी आप के पाचवें विधायक बने

नई दिल्ली : आप विधायक अखिलेश त्रिपाठी पर फिर एक बार उंगलिया उठने लगी है, 2013 के दंगे से जुड़े होने के बाद अब फ्रॉड का मामला दर्ज हुआ है. एफ़आईआर के मुताबिक उनपर डराने धमकाने सहित सरकारी नौकरी का लालच देकर घूस लेने का आरोप है। 

इसके पहले पुलिस ने बुराड़ी थाने मे समर्थको के साथ मारपीट का भी आरोप बताया है। त्रिपाठी पर अपनी माँ के नाम पर गलत तरह से मेडिक्लैम लेने का मामला भी चल रहा है। उन्हे पुलिस ने स्टेटस रिपोर्ट डालकर अपनी गलती को कबूल करने की मोहलत दी है। त्रिपाठी राजनीति से पहले शिक्षक और समाज सेवक थे। त्रिपाठी आम आदमी पार्टी के पाचवें विधायक है जिन्हें गिरफ्तार किया है। 

4 अन्य आप विधायक कानून डिग्री, अवैध रूप से जमीन हथियाने,कर्मचारी के साथ मारपीट, घरेलू हिंसा व हत्या की कोशिश के अलग अलग मामलो मे गिरफ्तार हो चुके है। फिलहाल आखिलेश त्रिपाठी की, जेल से रिहा करने की अर्जी दाखिल है। शुक्रवार को सुनवाई की संभावना है।

Related News