भड़काऊ भाषण के चलते ओवैसी को नहीं मिली रैलियों की इजाजत

पुणे : अकसर अपने भड़काऊ भाषण देने के लिए जाने जाने वाले मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआइएम) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को महाराष्ट्र के कल्याण, भिवंडी और पुणे में रैलियों की इजाजत नहीं मिली. बता दे की 3 नवंबर को ओवैसी की कल्याण में रैली होनी थी, लेकिन उन्हें इसके लिए इजाजत नहीं मिली. इसके अलावा अकबरुद्दीन ओवैसी को पुणे पुलिस ने भी सभा करने की इजाजत नहीं दी. कानून व्यवस्था बिगड़ने की संभावना के मद्देनजर पुणे पुलिस ने रैलियों की इजाजत नहीं दी.

गौरतलब है कि अकबरुद्दीन ओवैसी ने पिछले दिनों बिहार चुनाव में भी भड़काऊ भाषण दिया था, जिसके बाद उनके खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के कारण मामला दर्ज किया गया था. बता दे कि शिवसेना के भरत चौधरी का नगरसेवक पद रद्द होने के कारण वहां उप चुनाव हो रहे है. ऐसे में MIM इसमें अपनी चुनावी संभावना तलाश रही है.

Related News