हज यात्रा की आपात सेवा में पहली बार शामिल होंगी महिलाएं

मक्का : यह पहला मौका है जब सऊदी अरब में इसी सप्ताह शुरू हो रही वार्षिक हज यात्रा की आपात सेवा में  महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा .आपात सेवा में शामिल महिलाएं फोन करने वाले की स्थिति जांचेंगी. इस काम के लिए पहले महिलाओं को अंग्रेजी बोलने के लिए प्रशिक्षित किया गया.

उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब में पारंपरिक रूप से घरों में रहने वाली महिलाओं को शिक्षा और रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके तहत आपात सेवा में शामिल सात महिलाएं कंप्यूटर के सामने मक्का से आने वाले कॉल पर ध्यान देंगी. इस दौरान महिलाएं फोन करने वाले की स्थिति की जांच करेंगी.आम तौर पर लोग आग, अपराध, बीमार होने या दुर्घटना की स्थिति में मदद का आग्रह करते हैं.

ख़ास बात यह है कि यह सभी महिलाएं परम्परागत पर्दे में रहेंगी. उनका चेहरा काले नकाब से ढंका रहेगा. जबकि दूसरे कमरे में एक दर्जन पुरुष भी इसी जिम्मेदारी को अलग से निभाएंगे. सऊदी अरब में महिलाओं के प्रति बदली सोच के कारण यह सम्भव हुआ है. फ़िलहाल यह शुरुआत अच्छी कही जा सकती है, लेकिन मंजिल अभी दूर है.

यह भी देखें

इस साल 20 लाख लोग पहुंचेगे मक्का

सउदी अरब में नहीं जा सकेंगे भारतीय कर्मचारी

 

Related News