अजमेर शरीफ व रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की पुनः मिली धमकी

अजमेर.  अजमेर शरीफ व वहां के रेलवे स्टेशन को एक बार फिर से बम ब्लास्ट के जरिये उड़ाने की धमकी के बाद प्रशासन ने दोनों ही स्थानो को अपने कब्जे में लेकर सर्च अभियान चलाया. यह धमकी भरा पत्र अजमेर के रेलवे स्टेशन मास्टर को डाक के जरिये भेजा गया है. जिसमे पाकिस्तान की हिना रब्बानी जो  की पाक की पूर्व विदेश मंत्री है व पुणे यूनिवर्सिटी का भी जिक्र किया गया है. इस धमकी भरे पत्र को मिलने के बाद जीआरपी, आरपीएफ, पुलिस, बम निरोधक दस्ता, सीआईडी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने हर जगह की बहुत ही महत्वपूर्ण तरीके से छानबीन की इस दौरान रेलवे में यात्रा कर रहे यात्रियों के सामान की गहनता से जाँच पड़ताल की गई.

बता दे की इससे पहले भी अजमेर दरगाह को बम धमाके से उड़ाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया गया था. इस बार जांच एजेंसियों ने धमकी की बात को सार्वजनिक करे बगैर ही सर्च अभियान चलाया. ताकि इस दौरान किसी प्रकार का अफरातफरी का माहौल उत्पन्न न हो. 

Related News