अजय यादव ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा

लखनऊ : कई नेताओं द्वारा कांग्रेस छोड़ने की बातें सामने आ रही हैं। इस दौरान यह बात भी सामने आई है कि पूर्व मंत्री व कैप्टन अजय यादव ने कांग्रेस को छोड़ दिया है। दरअसल कांग्रेस छोड़ने को लेकर वरिष्ठ नेता अजय यादव ने एक ट्विट किया। जिसमें उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि दोस्तों मैंने अपनी जवानी और जीवन कांग्रेस पार्टी के लिए लगा दिया है।

साथ ही एक सच्चे सिपाही की तरह कार्य किया है मगर जब मेरे सम्मान को ठेस पहुंची तो फिर कांग्रेस छोड़ने के अलावा कोई रास्ता नहीं रहा। गौरतलब है कि कैप्टन ने एक ट्विट और किया इस ट्विट में कैप्टन के निशाने पर कमलनाथ रहे, जो हाल ही में पार्टी के प्रभारी बने हैं।

कैप्टन ने कांग्रेस प्रभारी को संबोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ, आपने एक महीने में हाईकमान को भटकाया और मेरी इज्जत को खोखला किया। आपका 40 साल का अनुभव है, लेकिन मैंने भी 30 साल तक काम किया है।

Related News